हैदराबाद तेलंगाना,जगदीश सीरवी: हैदराबाद, भावभरा आमंत्रण श्री आई माताजी मंदिर पैदा शापुर ताण्डा शमशाबाद, श्री आई माताजी के धर्मरथ (भैल) एवं दीवान श्री माधव सिंह जी राठौड़ का भव्य बधावा
भजन संध्या एवं बोलियां कार्यक्रम
दिनांक ::-27 फरवरी 2022 प्रसादी शाम 6.00 बजे से एवं भजन रात्रि 9.00 बजे से
दिनांक 28 फरवरी 2022 श्री आई माताजी के धर्मरथ (भैल) एवं दीवान श्री माधव सिंह जी राठौड़ का भव्य बधावा गाजे-बाजे एवं गैर नृत्य के साथ
दिनांक 28 फरवरी 2022 दोपहर 3.15 बजे से महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शाम 7.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महिला मंडल द्वारा
महा प्रसादी
दिनांक 28 फरवरी 2022 सोमवार सायं 6.00 बजे से
समस्त समाज बंधुओं एवं आई भक्तों से निवेदन है कि आप उपरोक्त कार्यक्रम में पधार कर पुण्य के भागी बने ।
निवेदक
समस्त कार्यकारिणी सीरवी समाज शमशाबाद बडेर
अध्यक्ष :-आशाराम जी गहलोत
सचिव :-भूराराम जी परिहार
महिला मंडल
अध्यक्षा :– पारी देवी काग
सचिव :– भारती परिहारिया
सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा।
:– सीरवी समाज शमशाबाद बडेर के सभी सदस्यगण दिनांक 28 फरवरी 2022 को दोपहर 2:00 बजे के बाद अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं समय पर मंदिर प्रांगण में पधारे सा