हत्यारे गौरव जैन पर 4 लाख 31 हजार का इनाम, शहर बंद, पुलिस के हाथ खाली

News Publisher  

कोटा, महेंद्र सिंह: राजस्थान के कोटा में ट्यूशन पढ़ने गई 15 वर्षीय स्कूली छात्रा की हत्या (Murder) के मामले में 6ठें दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। कोटा पुलिस को आरोपी गौरव जैन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरव जैन की तलाश में पुलिस के करीब 500 जवान और 2 दर्जन से अधिकारी दिन रात जुटे हैं। आरोपी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, बुधवार शाम को शहर के कई निजी कोचिंग संस्थानों ने भी आरोपी पर इनाम की घोषणा कर दी। कई संस्थाओं ने गौरव जैन पर 4 लाख 21 हजार के इनाम की घोषणा कर दी। वहीं, यह इनाम की राशि पुलिस की अनुशंसा पर दी जाएगी। इधर, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।
कोटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में पूरी जान झोंक रखी है। 3 एडिशनल, 4 डीएसपी, 17 सीआई, डीएसबी, इंटेलिजेंस, साइबर टीम सहित पूरी फोर्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौरव जैन की तलाश में जुटी हुई है। होटल, धर्मशाला, मंदिर सहित तमाम भीड़ वाले स्थानों को पुलिस की टीमें लागातार खंगालने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस ने कोटा, जयपुर, सहित दिल्ली तक कोटा पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं है।

आरोपी ट्यूशन टीचर गौरव जैन का कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस उसके सुसाइड करने की भी आशंका जता रही है। इतना ही नहीं एसपी केसर सिंह शेखावत ने कोटा के आस पास की सभी नहरों, तालाबों, नदियों में भी निगम के गोताखोरों को उतारा हुआ है कि गौरव कहीं किसी हादसे का शिकार ना हो गया हो।

वहीं, शहर के अलग-अलग संगठन अपनी आवाज उठाकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। कोटा बंद का फैसला भी व्यापार महासंघ ने लिया। व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद सामूहिक रूप से कोटा बंद का फैसला लिया है और पुरे कोटा को बंद करने का एलान किया। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ति जैन ने बताया कि बंद को सभी व्यापारिक संगठनों का समर्थन है, आवश्यक सेवाओं को छोड़ पूरा कोटा बंद रहे।