नोएडा, नगर संवाददाता: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा ने भारतीय संस्कृति कल आज और कल विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्थान के कल्चरल क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में छात्रों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागियों को 6-6 मिनट का समय दिया गया। जिसमें छात्रों ने संबंधित विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कल्चरल क्लब के हेड शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिकता की चकाचौंध में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। आज का सवाल यह नहीं है कि युवा पीढ़ी में नैतिकता की कमी देखने को मिल रही है, सवाल यह है कि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए विरासत में क्या छोड़ कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में छात्रों ने भारतीय संस्कृति की स्थिति पर अपनी-अपनी विचारों का आदान-प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान एलएलबी के छात्र सुकांत ने कहा कि ऐसा नहीं है कि युवा पीढ़ी शत प्रतिशत गलत है। अगर उनके संस्कारों में कमी हो रही है तो यह हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने युवाओं को किस प्रकार की सीख दे रहे हैं। उन्होंने कही कि बच्चों का अनैतिक होना माता-पिता की भी कमजोरी है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने दादा-दादियों से अच्छी कहानियां सुनने को मिली। क्या आज हम अपने बच्चों को यह मौका दे रहे है जिससे उनके नैतिक मूल्यों में विकास हो।
भारतीय संस्कृति कल आज और कल पर प्रतियोगिता
News Publisher