अमृतसर, पंजाब, प्रमोद कुमार: वार्ड नः 57 कांग्रेस पार्षद पति सरबजीत सिंह लाटी की तरफ से हाली का उदघाट्न गुरूबख्श नगर में हुआ। विधान सभा ने केन्द्रीय के नीचे आती वार्ड नः 57 गली पूडियाँ वाली गुरूबख्श नगर में कंकरीट पाने का उद्घाटन करते हुए कौंसलर सरबजीत सिंह लाटी ने कहा उप मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा इस निर्देश के अनुसार करवाए जा रहे हैं। वहाँ सरकार की तरफ से लोगों को मुफ्त बिजली माफ, हैल्थ कार्ड और जो भी सरकारी सहुलते वार्ड नः 57 के लोगों को दी जा रही हैं। लोगों को किसी भी सुख-सुविधाओं से वंछित नहीं रहने दिया जाएगा। लोग क्षेत्रिय कौंसलर और एमएलए से बहुत खुश हैं। इस अवसर पर पवन सोनी, तजिंदर हैपी, शंकर शर्मा, गुरनाम सिंह, कपितदीप सिंह, ठेकेदार, बलवंत सिंह, सुशमा सोनी, बिमला देवी, शकुंतला रानी, दीप पन्नू और योगा गुरू दुर्गा दास, पवन शर्मा, पवन कुमार आदि शामिल थे।
वार्ड नः 57 की सड़़कों का उद्घाटन किया गया
News Publisher