बल्लभगढ़, नगर संवाददाता: वाहनों की चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने सबइंस्पेक्टर को टक्कर मारकर घायल कर दिया। यह घटना सेक्टर-55 के सामने शनिवार देर शाम को हुई। घायल एसआई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-55 चौकी के सबइंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सिपाही अमित कुमार सहित वह सरकारी गाड़ी के साथ पुलिस चौकी गेट के सामने शनिवार शाम नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान हनुमान मन्दिर की तरफ से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन युवक आ रहे थे। वे बेहद तेजी में थे। उन्होंने युवकों को रुकने का इशारा दिया। इस पर युवकों ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें सीधी टक्कर मार दी। इस घटना में उन्हें कई चोटें आईं। मोटरसाइकिल को हार्दिक नामक युवक चला रहा था। तीन युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सिपाही अमित ने घायल एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में उसके बाएं और दाएं पैरों में और नाक पर गहरी चोटें लगी हैं।
तेज रफ्तार बाइक सवारों ने एसआई को टक्कर मार घायल किया
News Publisher