आइडीए कार्यालय में पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

News Publisher  

आइडीए कार्यालय में पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आइडीए) के सेक्टर-37 स्थित कार्यालय में केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा पहुंचे। मंगलवार देर शाम हुई एसोसिएशन की बैठक में वह बतौर मुख्य अतिथि आए थे। आइडीए के अध्यक्ष केके गांधी ने बताया कि लालपुरा को उद्योगों से संबंधित समस्याओं और चिताओं से अवगत कराया गया। इकबाल सिंह लालपुरा ने आश्वासन दिया कि वह उद्योग जगत और सरकार के बीच एक सशक्त माध्यम के रूप में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों में प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल होना चाहिए। बैठक में आइडीए के उपाध्यक्ष उमेश कुमार, महासचिव जगत पाल सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र अरोड़ा, स्थानीय पार्षद अश्वनी शर्मा, आइडीए के प्रवक्ता गुंजन मेहता, नरेश कंतुर, जयवीर सांगवान, पंकज ग्रोवर, सुरेंद्र सैनी, अनुज छाबड़ा, अमित गुप्ता, गौरव अग्रवाल, नीरज पाहुजा, जतिन ग्रोवर, मनु सचदेवा, इंदर आहुजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।