खेत मालिक ने श्रमिक की पत्नी से दुष्कर्म किया

News Publisher  

पटौदी, नगर संवाददाता: पटौदी क्षेत्र के गांव में खेत मालिक द्वारा अपने खेत में काम करने वाले एक श्रमिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत के मुताबिक श्रमिक का पूरा परिवार खेत में ही रहता है। मंगलवार को श्रमिक की पत्नी खाना बना रही थी। परिवार के अन्य लोग कुछ ही दूरी पर खेत में धान काट रहे थे। तभी खेत मालिक ने हरकत शुरू कर दी। उसी दौरान महिला का पति पहुंच गया। विरोध करने पर खेत मालिक ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गया।