युवक को बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: न्यू उस्मानपुर में बुधवार की दोपहर बीच सड़क एक युवक की लात-घूंसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक दोस्त के साथ विवाद की सूचना पर बीच-बचाव करने पहुंचा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पांच नाबालिगों को धर दबोचा है। सभी आरोपी जगजीत नगर के रहने वाले हैं।

मारा गया युवक करण परिवार के साथ गली नंबर 10 ब्रह्मपुरी में रहता था। परिवार में मां और छोटा भाई है। कुछ साल पहले करण के पिता घर छोड़कर चले गए थे। करण एक दुकान पर मोटर ठीक करने का काम करता था। वहीं करण का दोस्त नितिन अपने मामा के साथ शिव मंदिर ब्रह्मपुरी के पास रहता है। वह एक्स ब्लॉक ब्रह्मपुरी में एक फैक्टरी में काम करता है। नितिन बुधवार दोपहर पौने तीन बजे घर से फैक्टरी जा रहा था, तभी दूसरे पुश्ते की गली नंबर पांच के पास तीन लड़कों ने उसे घेर लिया और उलझ पड़े। विवाद बढ़ने लगा तो नितिन ने फोन कर अपने दोस्त करण और सन्नी को बुला लिया। मौके पर पहुंची करण और सन्नी ने आरोपी युवकों से विवाद की वजह पूछी। इसी दौरान तीनों आरोपियों के दो और साथी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सभी आरोपियों ने करण पर धावा बोल दिया। नितिन और सन्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा। इसके बाद नाबालिग फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल करण की मौत हो गई, जबकि उसके दोनों घायल दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जगजीत नगर से धर दबोचा।