कैंटर ने दो युवकों को टक्कर मारी

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: कैंटर चालक ने ईदगाह से लौट रहे दो युवकों को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस संबंध में चालक के खिलाफ फेज-3 थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव ककराला निवासी आस मोहम्मद ने बताया कि उनका बेटा शाहिल और उसका दोस्त मंगलवार को ईदगाह से बाइक पर घर आ रहे थे। वे सेक्टर-80 के पास पहुंचे तो उन्हें पीछे से तेजी गति से आ रहे कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। लोगों की मदद से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आस मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।