दो लोनों ने फंदा लगाकर जान दी

News Publisher  

नोएडा, नगर संवाददाता: शहर में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में खुदकुशी का कारण बेरोजगारी सामने आया है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बरेली निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र गिरी सेक्टर-20 एफ ब्लॉक में किराए पर रहते थे। उन्होंने बुधवार रात को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता शंभू गिरी ने पुलिस को बताया है कि लॉकडाउन के दौरान सुरेंद्र की नौकरी चली गई थी। वह करीब डेढ़ वर्ष से बेरोजगार था। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

इसी तरह छलेरा गांव में 22 वर्षीय अमित शाह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके पास भी कोई रोजगार नहीं था। इसी वजह से अमित काफी समय से परेशान था। वहीं, थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले पवन कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।