ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: एसी की सर्विस कराने का झांसा देकर शिक्षक से 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षक ने गूगल से नंबर सर्च कर कॉल की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडब्ल्यूएचओ में मुकेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा स्कूल में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसी की सर्विस कराने के लिए गूगल से मोबाइल नंबर सर्च कर कॉल की थी। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उनसे कहा कि एसी सर्विस के लिए उन्हें पांच रुपये का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके आधे घंटे में उनकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी। मुकेश कुमार ने ऐसा करने से मना दिया। लेकिन ठग ने किसी तरह पीड़ित को झांसे में लेकर सत्यापन के नाम पर पेटीएम यूपीआई से एक रुपये का ट्रांजेक्शन करवा लिया। इसके तुरंत बाद पीड़ित के खाते से दो बार में 30 हजार रुपये कट गए। मुकेश कुमार ने इसकी शिकायत बैंक, पुलिस और साइबर सेल में की। पीड़ित की शिकायत पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एसी की सर्विस कराने का झांसा देकर शिक्षक से ठगी
News Publisher