पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सदर जगराओं के ए.एस.आई अनवर मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सिधवां कलां की रहने वाली जसवीर कौर पत्नी अंगरेज सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी बेटी प्रीत कौर(15) जोकि सरकारी हाई स्कूल सिधवां कलां में पढती है रोजना की तरह आठ नवम्बर को सुबह स्कूल के लिए गई परन्तु घर वापस नहीं आई जब हमने स्कूल जाकर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वह आज स्कूल आई ही नहीं फिर हमने अपनी रिशतेदारी तथा बेटी की सहेलियों से जानकारी ली जिससे हमें कुछ भी पता नहीं चला फिर किसी ने बताया कि आपकी लडकी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी देखी गई है जिसके आधार पर लडकी को भगा कर ले जाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर जगराओं में धारा 363,366ऐ,आई.पी.सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज
News Publisher