सोनीपत, नगर संवाददाता: जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश सरोहा ने कहा कि सरकार के सात साल बेमिसाल थीम पर आधारित सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा 8 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर 2021 से विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत की गई है। इस प्रचार अभियान में विभाग के कलाकार द्वारा सरकार के 07 साल की उपलब्यिों का बखान किया जा रहा है। ताकि सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जनता का पता लग सके।
डीआईपीआर ने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार और अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी के मार्गदर्शन में इस प्रचार अभियान के दौरान जिला के सभी गांवों, शहरों के सेक्टरों, वार्डों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सात साल के कार्यकाल के दौरान अंत्योदय को ध्येय मानकर प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए उठाए गए कदमों को आमजन तक पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत विभाग की प्रचार-प्रसार मंडलियों द्वारा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल व उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन में आमजन को सरकार की जनकल्याण से जुड़ी नीतियों व सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोक गीतों व भजनों के द्वारा आमजन को संदेश दे रहे हैं।
विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गांव राजपुर, छोटी गढी तथा भुर्री में विभागीय भजन मंडलियों द्वारा रागनियों तथा गीतों के माध्यम से राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों, नीतियों व योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान ड्रामा इंस्पेक्टर सुलेख कुमार, सदस्य भजन पार्टी मुन्नी राम, कृष्ण भावड़ तथा मनोज ने लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ प्रापत कर सके।