सोनीपत, नगर संवाददाता: 75वें आजादी महोत्सव के तहत बिटस कॉलेज मोहाना में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई और यातायात नियमों के पालन को लेकर छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम ने बताया कि सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे के दौरान अपने वाहनों पर रिफलैक्टर टेप लगाये धुंध के दौरान डीपर को प्रयोग करे। अपने वाहने को लेन में चलाये। तेज स्पीड से वाहन न चलाये। गतल ढंग से ओवरटेक ना करे। सीट बैल्ट लगाकर चलाये। गाड़ी चलाते समय मोबाईल फोन को प्रयोग ना करे और शराब पीकर गाड़ी ना चलाये। सड़क पर गलत ढंग से अपने वाहन को पार्क ना करे। यातायात के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित अपनी मंजिल पर पहुंचे।