सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-2 स्टाफ व थाना कुण्डली पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहरण मामले में एक महिला सहित एक अन्य आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी श्रीकृष्ण निवासी सुलतानपुर जिला हाथरस यूपी व बबीता देवी निवासी चंद्रावली बुलन्दशहर यूपी हाल किरायेदार सेरसा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व डोली पत्नी नीरज निवासी खेड़ा राठौर जिला आगरा यूपी हाल किरायेदार सेरसा ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि मेरे नौ महीने के बच्चे कार्तिक का श्रीकृष्ण निवासी सुलतानपुर जिला हाथरस यूपी व बबीता देवी निवासी चंद्रावली बुलन्दशहर यूपी हाल किरायेदार सेरसा जिला सोनीपत ने अपहरण कर लिया है। मामले को थाना कुण्डली में दर्ज किया गया।
अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि सीआईए-2 स्टाफ व थाना कुण्डली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को ढूंढते हुये दोनों आरोपियों श्रीकृष्ण व बबीता देवी को गिरफतार कर लिया है व बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों के हवाले किया गया है। गिरफतार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि बच्चे को लेकर दिल्ली भागने की फिराक में थे। गिरफतार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले की छानबीन जारी है।