गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हुए परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति डा. मार्कंडेय आहूजा ने कहा कि संस्कारित परिवार से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। वर्तमान समय में संयुक्त परिवार तेजी से टूट कर एकल परिवारों में बदल रहे हैं। एकल परिवार आर्थिक रूप से संपन्न होता है लेकिन इसमें सहनशीलता, परस्पर सहयोग व संस्कारों की कमी देखने को मिलती है। हमें अपने घरों में बच्चों को अच्छे संस्कार माता-पिता के चरण स्पर्श, पूजा पाठ करना, बड़ों का सम्मान, छोटों से स्नेह, अपने कार्य के प्रति निष्ठा, समाज और देश सेवा की सीख देनी चाहिए।
मुख्य अतिथि प्रेमचंद गोयल ने कहा कि घर में भोजन करते समय टीवी और मोबाइल का उपयोग ना करें। आस-पड़ोस के लोगों के साथ अच्छे संपर्क बनाए रखने चाहिए। सप्ताह में एक बार परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन, कीर्तन और वार्ता करें तो प्रेमभाव का वातावरण बनेगा। इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश ग्रोवर, प्रो. एमएस तुरान, प्रो.बदरुद्दीन, डा. अन्नपूर्णा, डा. अमन वशिष्ठ, डा. अशोक खन्ना, डा. राकेश कुमार योगी, डा. नवीन गोयल, डा. वंदना हांडा, डा. शुभम गांधी, डा. एकता, डा. सीमा महलावत, डा. नीलम वशिष्ठ, डा. फलक खन्ना, डा. वंदना और जनार्दन शर्मा मौजूद रहे।