दक्षिणी निगम ने डेंगू मरीजों के लिए तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल में आरंभ किया 15 बिस्तरों का डेंगू वार्ड

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तिलक नगर स्थित तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए आईसीयू सेवाओं से सुसज्जित डेंगू वार्ड आरंभ कर दिया है। इस वर्ष मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने के कारण 30/10/2021 तक 1537 डेंगू के मामले सामने आए हैं एवं 6 रोगियों की मृत्यु हो गई है। डेंगू की रोकथाम एवं निदान के लिए दक्षिणी निगम ओपीडी सेवा पहले से ही प्रदान कर रहा है इसी कड़ी में अब दक्षिणी निगम ने डेंगू रोगियों की 24 घंटे देखभाल के लिए तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल में 15 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरंभ किया है जोकि आईसीयू सुविधा से भी सुसज्जित है।अस्पताल में रोगियों के लिए सभी आवश्यक दवाई, आइवी फ्लूइड इत्यादि व्यवस्थाएं की गई हैं।किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में रोगी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर किया जाएगा।

दक्षिणी निगम ने इस अस्पताल के परिचालन के लिए अतिरिक्त जूनियर एवं सीनियर डॉक्टरों की भर्ती की है तथा अन्य कर्मी दक्षिणी निगम के अन्य केंद्रों से बुलाए गए हैं। 5 नवंबर 2021 तक डेंगू के संभावित 63 रोगी तिलक नगर कॉलोनी अस्पताल से इलाज करवा चुके हैं। डेंगू के वो मरीज जिन्हें इलाज के लिए दाखिल किया जाना आवश्यक है उनका इलाज आइवी फ्लूइड एवं अन्य सहायक माध्यमों से उपचार किया जा रहा है।