नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : खबर राजस्थान से नागौर जिले के मेड़ता सिटी की है जहां सोमवार को समीप के खाखङकी गांव में पिचकिया परिवार की ओर से ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ कहकर मनाया जाने वाला जन्मदिन वैदिक मंत्रोचार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिजनों ने गौ माता के बच्छिया का पूजन कर रोली चावल से गौ माता का माल्यार्पण करके केक की जगह गुड़ खिलाया गया।
लोग अपने बच्चों का जन्मदिन तो बड़े धूमधाम से मनाते हैं लेकिन पिचकिया परिवार की ओर से गौ-बच्छियां का जन्मदिन नए प्रकार से मनाकर गोवंश संरक्षण की नई पहल की गई। रामलाल पिचकिया परिवार की ओर से सनातन धर्म में जिस प्रकार गौ माता का आदर और सत्कार किया जाता था, उसको पुनर्जीवित करने के लिए विगत 2 वर्षों से गौमाता का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं बकायदा इस जन्मोत्सव में संतो व गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करके उनका माला व साफा और स्मृति चिन्ह देकर उनका मान सम्मान किया गया। गोसेवा व पर्यावरण के प्रति इस परिवार की आस्था और प्यार की निशानी बन गई है। ‘मिशन सेवा 21’ महाभोज कार्यक्रम के तहत कुरङायां के रूप-रजत गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर ग्वाल दम्पति का शॉल-साफा पहनाकर मान सम्मान कर उनका हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर महन्त सीताराम महाराज, महन्त संतदास महात्यागी, संत श्रवणदास, शाखा प्रबंधक संजयसिंह शेखावत, महावीर मांकड़, किसनाराम मुण्डेल, शौकिनराम रियाड़, नरपतसिंह नरुका, रामलाल पिचकिया, जीवणराम, छोटुराम भादू, व्याख्याता रामकिशोर पिचकिया, रोहित लटियाल, प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र बेड़ा, रामअवतार जांगीङ, कानाराम कलवाणिया, जय जाट, सुरेश सरगरा, संतोष मेघवाल, कमल दाधीच लाम्बा जाटान सहित गांव के की गोप्रेमी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता तहसील के खाखङकी गांव में संतों के सानिध्य में हुआ कामधेनु जन्मोत्सव का आयोजन
News Publisher