हजारों घरों के सर्वे मे फ्रिज, कूलर, पानी की टंकियां और टायरों में बड़ी संख्या में लार्वा मिले

News Publisher  

नागौर, राजस्थान, गोविंद नारायण : खबर राजस्थान से नागौर जिले के मेड़ता सिटी की है जहां मौसमी बीमारियो को लेकर चिकित्सा विभाग लगातर सतर्क हो रहा है। विभाग द्वारा लगातार फोगिग कार्य करने के बाद रविवार और सोमवार को चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 3571 घरों का सर्वे किया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार दिवाकर ने बताया कि मेडता ब्लॉक में चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे कार्य किया गया। जिसमें 3571 घरों का सर्वे किया गया जिनमे 1683 लार्वा मिले। जिनमे 491 कुलर की सफाई की गई। बिसीएमओ दिवाकर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगियों द्वारा सर्वे कार्य की तीव्रता लाई गई। जिनमे खण्ड चिकित्सालय पर टीमें बना कर सफाई पखवाड़ा सूखा दिवस के रूप में मनाया गया। जिनमे घरों में कुलर, पानी इकट्ठा होने वाली सतह आदि स्थानों पर पानी को हटाया गया व लारवा इकट्ठा किया गया। डॉ दिवाकर ने बताया कि 1893 पानी की टँकीयो को जांचा गया जिसमें 265 लारवा पाए गए। वहीं 1021 परिन्दे जिनमे 265 लारवा, तथा 1124 गमलों की सफाई की गई जिनमे भी कुछ लारवा मिला। वहीं टायर, कबाड़, फ्रिज के 966 उपकरण पानी से खाली करवाये गए। सर्वे के दौरान जहा लारवा अत्यधिक प्राप्त हुआ। वहां पर विभाग द्वारा फोगिग कार्य किया गया। इस मौके पर मेड़ता उपखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुशील दिवाकर स्वयं मौजूद रहें वहीं साथ ही कोमल पुरोहित, भोपाल सिंह, कमल अठवाल, राहुल पंडित द्वारा फोगिग कार्य किया गया तथा मोनेटरिंग की गई।