गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता : गांव कड़कड़ में बुधवार देर रात एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने बताया कि 40 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामकिशन कड़कड़ मॉडल में रहते थे। बुधवार को घर मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।