गाजियाबाद, नगर संवाददाता : सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नौ महीने पहले हुई वारदात की शिकायत पीड़ित ने उसी समय पुलिस से की थी, लेकिन थाने से शिकायत गुम हो गई। दोबारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
सूरजमल एंक्लेव में रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद से ही वह विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बहुराष्ट्रीय फर्मों में आवेदन भी किया है। इसी क्रम में जनवरी में उनके पास एक मेल आई। इसमें उन्हें सिंगापुर में नौकरी का ऑफर दिया गया था। उनकी बातचीत शुरू हुई तो उन्हें कॉन्टिनेंटल नाम की कंपनी में ऑपरेशन हेड की जिम्मेदारी देने की बात कही गई। इसके लिए भारतीय रुपये में 14 लाख 50 रुपये प्रति माह वेतन का ऑफर दिया गया। यह सभी बात उड़ीसा की एक कंपनी के जरिए हुई थी। इस कंपनी ने उनके तीन इंटरव्यू कराए। इंटरव्यू लेने वालों में कुछ विदेशी भी थे। इससे उन्हें भरोसा हो गया और नौकरी पर जाने की औपचारिकता के नाम पर आरोपियों ने उनसे एक बार में 50 हजार और दूसरी बार में 30 हजार रुपये जमा करा लिए। लेकिन उसके बाद से ही आरोपियों का फोन बंद हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी समय साइबर सेवा समाधान केंद्र में शिकायत दी थी। साइबर सेल ने मामले की जांच के बाद मधुबन बापूधाम कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कह दिया, लेकिन थाने से फाइल ही गायब हो गई। करीब छह महीने तक चक्कर काटने के बाद पीड़ित ने अब दोबारा से शिकायत दी है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।