अलीगढ़, नगर संवाददाता : समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष/विधायक अबू आजमी के अलीगढ़ आगमन पर समाजवादी छात्र सभा ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुन्तजिम किदवई, छात्रा नेता अली यावर, शाहरुख अब्बासी, जनैद ठाकुर, आदित्य पांडे, मोहसिन खान, काशिफ खान, गणेश यादव, भूपेंद्र यादव, रेहान खान, अमित ठाकुर, अयान रंगरेज, उजैर सबिर, वसीम ठाकुर, असलम अब्बासी, शहजाद खान आदि लोग मौजूद रहे।
अबू आजमी का अलीगढ़ आगमन पर सपा छात्र सभा ने किया स्वागत
News Publisher