अलीगढ़, नगर संवाददाता : अलीगढ़ महापौर मौहम्मद फुरकान और नगर आयुक्त गौरांग राठी के सार्थक प्रयासों से आने वाले दिनों में अलीगढ़ में पेयजल किल्लत दूर होने जा रही है, जिसके लिये महापौर ने शासन से 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि में से 20 करोड़ 45 लाख 19 हजार रूपये से शहर की पेयजलापूर्ति को दुरूस्त करने के लिये प्रस्तावों को हरी झण्डी दे दी है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया महानगर में पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने की बेहद जरूरत है। राठी ने कहां नगर निगम अलीगढ़ पेयजल आपूर्ति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है नगरीय क्षेत्र में शामिल 19 ग्राम में ऐसे क्षेत्र जहां पर पेयजल आपूर्ति अभी तक ठीक नहीं थी अथवा अमृत योजना अंतर्गत छुटे हुए क्षेत्रों को इस परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया वर्तमान में प्रति व्यक्ति/प्रतिदिन लगभग 90 लीटर की खपत होती है। इस परियोजनाओं के पूर्ण होने पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन जल की उपलब्धता में लगभग 5 लीटर प्रति व्यक्ति/प्रति दिन की बढ़ोतरी होगी। इन प्रस्तावों को हरी झंडी मिलते ही जमीनी रूप पर कार्यों को शुरू करने की कवायद के लिये सभी अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’
महापौर मौहम्मद फुरकान ने कहा कि नगर आयुक्त और उनकी पूरी टीम का प्रयास शहर में चौमुखी विकास के साथ.साथ नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने का है निश्चित रूप से पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिये स्वीकृत किये गये प्रस्तावों के जमीनी रूप लेने से शहर की पेयजलापूर्ति दुरूस्त होगी’