भारत बंद तीनो काले कानून वापिस रद्द करने के आमजन ने किसानों का दिया समर्थन

News Publisher  

सिरसा, हरियाणा, अमित मेहता : निजीकरण और ठेका प्रथा और तीनों काले कानून रद्द करवाने भारत बंद के समर्थन में किसानों के आम दुकानदारों ने भी अपना समर्थन दिया आज पूरे भारत बंद के ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर और पब्लिक हेल्थ और सिंचाई विभाग मैकेनिकल वर्कर आमजन के छोटे दुकानदारों का समर्थन रहा आज खुइयाँ मलकाना टोल प्लाजा पर सुबह से किसान इकट्ठे होने शुरू हो गए उसके बाद किसानों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी जिसमे किसानों के साथ आमजन और दुकानदारों भी और अन्य विभाग के लोग इकट्ठे होने लगे हजारो की संख्या में किसानों के साथ नारेबाजी और रोष प्रदर्शन करते हुए तीनो काले कानून रद्द करने की मांग की जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आयी जनविरोधी फैसले कर आम आदमी मंगहाई से मार दिया उसके बाद सभी सरकारी विभागों के पूंजीपतियों के हवाले कर अब कृषि कानून लागू करके किसानों के साथ किसानी भी ख़त्म हो जायेगी किसानों ने कहा कि जब तक तीनो काले कानून वापिस नही लिये जाते तब तक किसान इसी तरह से बैठे रहेंगे सारा दिन शांतिपूर्ण तरीके से किसानों ने रोड को जाम रखा गाँव खुइयाँ मलकाना के आम दुकानों को बंद रखा वो भी किसानों के सुबह से टोल प्लाजा पर इक्कठे हो गए। भारतीय किसान यूनियन, हरचरण सिंह, ब्लॉक प्रधान मुखपाल सिंह, हल्का प्रधान गुरतेज सिंह, महैन्द्र सिंह, जीवन सिंह, हबूआना शिवराज सिंह, जादु सिंह, लीला सिंह, मलिकपुरा बलजीत सिंह, खुइयाँ सतनाम सिंह, राजकुमार दीवान, खेड़ा काकू मेहता गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह निलवाली सेवक सिंह, निलवाली आदि।