स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लगया गया

News Publisher  

सिरसा, हरियाणा, अमित मेहता : आज गाँव बिज्जुवाली में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा गांव के के कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रक्त एकत्रित करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की टीम पहुंची इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों ने संयुक्त रूप से इस शिविर में आये लोगो से अपील की के कोरोना जैसी महामारी के चलते ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहे ह जिसके चलते कई बार मरीज के परिजनों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता ह इसलिए ये आवश्यक हो जाता हैं की हम सब नियमित रूप से समय समय पर रक्तदान करे ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए सभी क्लब सदस्यों ने युवाओ को नशो से दूर रहकर व् समाज कल्याण के कार्यो में अपना सहयोग देने की अपील की व् नशो से दूर रहने का प्रण दिलवाया रक्तदान को लेकर गांव व् आसपास के क्षेत्र से आये युवाओ में भारी उत्साह देखा गया इस रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ इस अवसर पर गाँव के गणमान्य व्यक्ति व् क्लब के सदस्य उपस्थित थे।