नगरपालिका की हुई जनरल मीटिंग में कई विषयों पर विचार कर लिए गए फैसले

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन : स्थानीय नगरपालिका के हाऊस की एक जनरल मीटिंग हुई जिसमें अलग.अलग मुद्दों पर विचार कर अहम फैसले लिए गए मीटिंग की शुरुआत पर कोंसलर रविन्द्रपाल सिंह की तरफ से नवनियुक्त कार्य साधक ऑफिसर श्री प्रदीप कुमार दौधरिया का स्वागत करते हुए उनकी तरफ से शहर की आम जनता से संबंधित समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के लिए निवेदन किया श्री दौधरिया जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जगराओं उनकी जन्मभूमि के साथ-साथ कर्मभूमि भी है इसलिए सभी कौंसलरों के सहयोग से शहर से संबंधित सभी समस्याओं का पूरी लगन के साथ हल करने के लिए योग उपराले किए जाएंगे। मीटिंग में श्रीमती कविता रानी, श्रीमती रंजीत कौर, श्री सतीश कुमार, श्री अमरजीत सिंह आदि कौंसलरों की ओर से स्ट्रीट लाइटएपीने वाले पानी की समस्या एंव सीवरेज की सफाई संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई प्रधान जी की तरफ से हाऊस में बताया गया कि स्ट्रीट लाइट के सामान की खरीद के लिए एक दिन पहले ही टैंडर खोलने की प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है जिसके चलते जल्द ही सामान की सप्लाई लेकर शहर के अंदर स्ट्रीट लाइट की शिकायतों को दूर किया जाएगा।नालियों की सफाई संबंधी प्रधान जी की तरफ से बताया गया कि उनकी तरफ से पहले ही पोकलेन मशीन के जरिए ड्रेन की सफाई करवाई जा चुकी है एंव शहर के अंदर की नालियों की सफाई का कार्य भी जारी है।पिछले समय दौरान सफाई सेवकों एंव सीवरेज मैनों की हड़ताल के चलते सफाई के काम मे विघन पड़ा था जिस को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा पीने वाले पानी की सप्लाई के संबंध में उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पीने वाले पानी की सप्लाई रोजाना पहले वाले समय से एक घंटा बढ़ाई जाएगी।कोंसलर हिमांशु मलिक एंव रमेश कुमार की तरफ से उनके एरिया में सफाई की समस्या एंव कोई भी सफाई सेवक न होने की जानकारी दी।इस संबंध में तुरंत प्रधान जी ने हल करने के लिए सैनट्री इंस्पेक्टर को हिदायत की।
मीटिंग दौरान एजेण्डे के अलग-अलग मुद्दों जिस में सफाई सेवकोंध्सीवरमैनो संबंधीए मंत्री मंडल के फैसले को लागू करनेएरिटायर हो चुके मुलाज़िमों को रिटायरमैंट डिऊज की अदायगी करनेएतरस के आधार पर मृतक राजकुमार, सब-फायर अफसर के बेटे को विदयक योगता के आधार पर नौकरी देनेएतरस के आधार पर मृतक सुभाष चन्द्र सफाई सेवक की पत्नी को नौकरी देने के संबंध में आज्ञा दी गई।इस के इलावा मीटिंग दौरान ओर भी मुद्दों को आज्ञा दी गई जिस में शहर के अंदर हो रहे कूड़ा कर्कट में से रीसाइकलेवल एंव नॉन रीसाइकलेवल प्लास्टिक को उठाने, उसे छांटने, इक्कठा करने आदि से संबंधित कार्य करने वाली कम्पनी के साथ एग्रीमेंट करने की आज्ञा दी गई जिससे नगरपालिका पर कोई भी फाइनेंशियल बोझ नहीं पडेगा इसके अलावा वार्ड नं 23 की कोंसलर श्रीमती कमलजीत कौर की ओर से मुहल्ला निवासी कोठे शेरजंग रोड जगराओं की ओर से उनके मुहल्ले का नाम मॉडल ग्राम रखने के लिए दिए गए आवेदन को भी आज्ञा दी गई। मीटिंग में प्रधान जी की तरफ से सभी कौंसलरों को कहा गया कि उनकी ओर से सभी के सहयोग से पार्टीबाजी से ऊपर उठकर शहरवासीयों की जरूरतों एंव समस्याओं को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए एंव सभी का पूर्ण सहयोग किया जाए। मीटिंग में अनीता सभ्रवाल सीनियर मीत प्रधान, श्रीमती गुरप्रीत कौर ततला, जुनीयर मीत प्रधान सहित सभी वार्डों के कोंसलर हाजिर थे।