समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय प्रखंड में प्रखंड शिक्षक पद के लिए वर्ग 1-5 सामान्य व उर्दू तथा वर्ग 6-8 के हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान व गणित विषय के अभ्यर्थियों की कॉउंसलिंग 4 अगस्त को होगी. जानकारी देते हुए बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश ने बताया कि दिव्यांगजन से आवेदन प्रखंड नियोजन इकाई में प्राप्त होने की स्थिति में विभागीय अधिसूचना संख्या 594/23.6.21 में निहित समय तालिका के अनुरूप नियोजन की कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त को कॉउंसलिंग की जाएगी. जानकारी के मुताबिकए दलसिंहसराय प्रखंड शिक्षक के वर्ग 1.5 सामान्य के लिए यूआरएफ में 14, बीसी में 2, बीसीएफ में 3, ईबीसी में 4, ईबीसीएफ में 5, एससी में 4, एससीएफ में 5, एसटी में 1, आरएफ में 1, ईडब्ल्यूएस में 3 वे ईडब्ल्यूएसएफ कोटि में 2 समेत कुल 44 पद जबकि वर्ग 1-5 उर्दू के लिए यूआरएफ में 2, बीसी में 1, ईबीसी में 1, ईबीसीएफ में 2, एससी में 1, एससीएफ में 1, आरएफ में 1 वे ईडब्ल्यूएस में 2 समेत कुल 11 पद के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया होने की बात कही गईण् इधर वर्ग 6-8 के लिए हिंदी विषय मे 3 पदों में यूआरएफ, ईबीसी व ईबीसीएफ के एक-एक पद, अंग्रेजी विषय के 5 पदों में यूआरएफ के 2, बीसीएफ के 1 व एससीएफ के 2 पद, संस्कृत विषय के 7 पदों में यूआर के 1, बीसीएफ के 2 पद समेत ईबीसीएफ, एससी, एससीएफ व ईडब्ल्यूएस के एक एक पदए विज्ञान व गणित विषय मे ईडब्ल्यूएस के एक पद के लिये कॉउंसलिंग होने की जानकारी बीडीओ ने दी।
दलसिंहसराय में 4 अगस्त को प्रखंड शिक्षक पद की कॉउंसलिंग
News Publisher