समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय थानाक्षेत्र के केवटा रोड पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश के निर्देश पर एसआई अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची गश्ती पुलिस ने नशे की हालत में मारपीट कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मामले में एसआई अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी के ही बयान पर थाने में नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 184/21 दर्ज की है जिसमें धराये तीनो युवकों बेगूसराय जिले के तेघड़ा थानाक्षेत्र के बरौनी 1 के पारिजात सुमन, विद्यापतिनगर थानाक्षेत्र के मलकलीपुर के मुरारी सिंह व विवेक कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में तीनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में अल्कोहल लेने की पुष्टि होने और शराब अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. मामले में थानाध्यक्ष ने अग्रेतर कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी।