पठानकोट, पंजाब, इंद्रजीत : आज आम आदमी पार्टी की ओर से शहर के ढांगू रोड में हो रहे सड़क निर्माण कार्य मैं घटिया सामग्री से बनाई जा रही सड़क और उसके साथ लग रही इंटरलॉकिंग टाइल के नीचे बन रहे बेड के बिना सीमेंट डालें बेड बनाया जा रहा है उसके प्रति रोष प्रकट किया गया तथा विधायक अमित बिज के दावों की पोल खोली गई जोकि पठानकोट की जनता को गुमराह कर रहे हैं इस मौके पर रमेश टोला ने कहा कि पठानकोट में हो रहे विकास कार्यों में विधायक अमित बिज की हिस्सेदारी है जिसके चलते पठानकोट में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है और घटिया क्वालिटी की सड़के गलियों का निर्माण किया जा रहा है इलेक्शन का समाचार आते देख जनता के पैसों को जल्दी से जल्दी खुर्द पुर्ड किया जा रहा है और इस मौके पर 2 दिन पहले डाली गई बेड के मटेरियल की बजरी सारी इकट्ठी हो रही है और उसमें सीमेंट कहीं नजर नहीं आ रहा उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं जिम्मेदार अधिकारियों को भी सचेत करते हैं कि वह अपनी ड्यूटी इमानदारी से निभाएं राजनेताओं के दबाव के नीचे काम ना करें यहां पर विकास कार्यों में कहीं भी भ्रष्टाचार होता है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कभी भी कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है इस मौके पर आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग जर्नल फैक्ट्री रमेश कुमार टोला आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान, कमल देवगन जी, दिलावर सिंह जी, विनोद अरोड़ा जी, सुखपाल जी, डॉक्टर जरनैल सिंह जी, बलदेव राज महाजन जी, विवेक कपल जी, इलू कुमार जी, भूपेंद्र सिंह, लकी जी, बेदी साहब जी, आदि उपस्थित थे
शहर में हो रहे विकास कार्यों में बड़े स्तर पर हो रहा भ्रष्टाचार रमेश कुमार टोला
News Publisher