अम्बाला, हरियाणा, तरूण शर्मा : आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को बजाजा बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा जगना ज्वेलर्स के प्रांगण में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयू वालों को दोनों खुराक लगाई गई। इस कैंप में 93 वर्षीय कमला देवी जो की अंबाला कैंट की निवासी हैं उनको दूसरी डॉज लगी। इस मौके पर प्रधान यसपालए सीनियर उपप्रधान अरविंद अग्रवाल, उप प्रधान गुलशन नागपाल, जनरल सेक्टरी रविस जैन, सचिव श्याम चोपड़ा, जॉइंट सेक्रेटरी अतुल जैन, कैसियर खुशवीर खुशवीर सिंह दत्त, कार्यकारिणी मेंबर सुदर्शन मैदान इत्यादि मौजूद थे। इस मौके पर अरविंद अग्रवाल जी जो कि सीनियर उप प्रधान बजाजा बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के हैं उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है।
जगना ज्वेलर्स के प्रांगण में मुफ्त टीकाकरण का आयोजन किया गया : अरविंद अग्रवाल
News Publisher