कांवला नहर के नव निर्माण के चलते पानी की हो रही सप्लाई दुषित/बाधित : सचदेवा

News Publisher  

अम्बाला, हरियाणा, तरूण शर्मा : सेक्टर 7 के प्रधान संदीप सचदेवा, 8 के अमरदीप सिंगला 9 के मुकेश ऐबट, व एक के सुधीर शर्मा जी ने सेक्टरों में आ रही पानी सप्लाई के मद्देनजर विधायक असीम गोयल जी से जब गुहार लगाई तो विधायक जी ने इरिगेशन विभाग के एक्सियन हुड्डा के, वह बिजली बोर्ड के अधिकारियों को मिलकर इस सारी समस्याओं को समाधान के आदेश दिए और इसी कड़ी के मध्य नजर विधायक के प्रतिनिधि रितेश गोयल जी के साथ संदीप सचदेवा, अमरदीप सिंगला, मुकेश एवं सुधीर शर्मा जी ने जब सेक्टर 10 के वाटर पार्क का दौरा किया और हिसार रोड पर सब 8 किलोमीटर लंबी बन रही कांवला नैहर का दौरा किया तो सारी समस्या और उसका समाधान संज्ञान में आया।
दिसंबर माह में अंबाला की लगभग 40 साल पुरानी मांग पूरी करवाते हुए विधायक असीम गोयल जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस नहर को पूरा करने के लिए लगभग ₹300000000 का बजट पास करवाया जिसका निर्माण कार्य पूरी तेजी से चल रहा है और लगभग 2ः15 किलोमीटर की यह नहर अभी बनना बाकी है जो काम लगभग अगले एक से डेढ़ महीने में पूरा होने की उम्मीद है और इसी निर्माण कार्य के चलते पानी की सप्लाई की यह सब स्थिति उत्पन्न हो रही है इस सारी समस्या का समाधान सभी अफसरों ने मिलकर मौके पर रणनीति बनाते हुए एसोसिएशन के प्रधानों के साथ मिलकर किया और अब उम्मीद है कि 2 से 3 दिन में जो पानी की सप्लाई घरों तक पहुंच रही है वह लगभग 80 से 90ः तक साफ पानी घरों तक पहुंचेगा सेक्टर 1, 7, 8, 9 एसोसिएशन के सभी प्रधानों ने विधायक श्री असीम गोयल जी का इस जन समस्या की ओर तुरंत संज्ञान लेकर इसकी तरफ कार्रवाई करने की उचित निर्देश देकर जनहित में जो कार्य किया उसके लिए उनका आभार व्यक्त किया और आशा की कि आगे भी उनका सहयोग सेक्टर 1, 7, 8, 9 की एसोसिएशन ओं को मिलता रहेगा और उनके सहयोग से जिस प्रकार पहले सेक्टर में विकास के कार्य चल रहे हैं आगे भी चलते रहेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनदीप राणा इरिगेशन विभाग के एक्सईएन त्यागी जी एडीओ सलीम जी हुड्डा के एक्सईएन योगेश जी हुड्डा के एसडीओ बंसल जी बिजली विभाग के कर्मचारी व वार्ड 16 के पार्षद हितेश जैन के साथ और भी बहुत से लोग मौके पर मौजूद रहे।