समस्तीपुर, बिहार, संतोष कुमार : दलसिंहसराय मुख्यालय स्थित राजद पार्टी कार्यालय पर सोमवार को राजद का 25वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन के द्वारा केक काट कर मनाया गया. मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि कोरोनाकाल को देखते हुए स्थापना दिवस पर कोई भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया. वहीं पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने स्व. रामविलास पासवान को भी याद करते हुए उनकी जयंती मनायी.
मौके पर इस कार्यक्रम के प्रभारी नसीम अबुदुल्लाह, जिला सचिव सुरेंद्र राय, पुंजय कुमार, अशोक सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, संजय सिंह, सुभकरण राय, मो. इंतखाब, नंद किशोर महतो, महेंद्र राय, राम उदय राय, चंदन प्रसाद, शशि रंजन, लक्ष्मी राउत, मो. सोनू, मो. गुलशेर, राम कुमार, चंदन कुमार, धीरज कुमार, जगदीश प्रसाद सिंह, मो. दाऊद, शशि भूषण पाठक, संजीव सिंह, डॉ. खुर्शीद सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
मना राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस
News Publisher