पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह जी सोहल आई पी एस द्वारा नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत प्रैस को जारी क्राइम रिपोर्ट में सव-इंस्पेक्टर जरनैल सिंह एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.एस.आई बलविन्द्र सिंह एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं ने राएकोट के एरिया से नशीली गोलियों को बेचने के आरोप में मोटर साइकिल व मोबाइलों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि बलविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड राएकोट शक्की व्यक्तियों व व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे तभी गुप्त सूचना मिली कि सुखविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह निवासी बस्सीयां एंव अंगरेज सिंह निवासी गंगहौर थाना महल कलां अपने मोटरसाइकिल नंबर पी.वी.56.डी.3858 पर सीलोआनी-तलवंडी साइड से राएकोट शहर में नशीली गोलियां बेचने के लिए आ रहे हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए जी.टी.रोड टी.प्वाइंट राएकोट से तलवंडी दशमेश ग्राउंड के पास नाकेबंदी कर उक्त मोटरसाइकिल नंबरी को रोककर तलाशी ली गई तो उक्त आरोपियों से 2280 नशीली गोलियां बरामद की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी राएकोट में धारा 22,25एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपी हवालात एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं में बंद हैं।
नशीली गोलियों को बेचने के आरोप में मोटरसाइकिल सहित तीन गिरफ्तार
News Publisher