पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय थाना सिटी जगराओं के सव.इंस्पेक्टर राजिन्दर सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाना ने 4मार्च 2021को एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी जगह जोकि जगराओं रेलवे पुल के पास पड़ी है का नाजायज तौर पर कपिलदेव, रविकुमार निवासीे जगराओं ने15-20 ना-मालूम व्यक्तियों सहित 3 अगस्त 2020 को कब्जा करने की कोशिश की।जिसकी छानबीन मानयोग एस.एस.पी साहब के कहने पर डी.एस.पी जतिन्द्र सिंह द्वारा की गई जिसके तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 125धारा 447, 448, 511, 506, 148, 149 आई.पी.सी के अंतर्गत दर्ज किया गया। सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।
जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करने व धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज
News Publisher