पंजाब, जगराओ, रमन जैन: एंटी नार्कोटिक सैल जगराओं के ए.एस.आई रेशम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बह पुलिस पार्टी सहित कोठे राहलां, डल्ला चुंगी पर शक्की व्यक्तियों एंव व्हीकलों की चैकिंग संबंधी मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि अगवाड रडा निवासी महिन्द्र सिंह बाहर के राज्यों से शराब लाकर अपने घर पर ही बेचने का धंधा करता है तभी कारवाई करते हुए उक्त मुखबिर खास के अनुसार आरोपी महिन्द्र सिंह पुत्र गेंदा सिंह के घर छापेमारी कर मौके से 72 बोतलें शराब सहित गिरफ्तार कर थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 105 धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के अधीन दर्ज किया गया।
शराब की 72 बोतलों सहित एक गिरफ्तार
News Publisher