अहमदाबाद, गुजरात, त्रिलोक सिंह राजपुरोहित: गुजरात प्रदेश कानून सलाहकार ऑफिस का उदघाटन किया गया। गुजरात प्रदेश कानून सलाहकर श्री दिनेशचंद्र रामावत जी की इस खुशी में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री महावीर परमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री विष्णुकुमार रावल, प्रदेश महामंत्री रवि विरवानी, प्रदेश प्रचार मंत्री राकेश सेलूकर, उत्तर गुजरात जोन के अध्यक्ष ललेषकुमार ठक्कर सहित कई जिलों के पदाधिकारियों में पाटण से जिला अध्यक्षा और अध्यक्ष श्रीमती अवनी जोशी और प्राणपाल जोशी, गांधीनगर जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र गज्जर और वड़ोदरा जिला चेयरमैन महेश सोलंकी और महामंत्री हेमंत सोलंकी, अहमदाबाद जिला महासचिव और सचिव विशाल उपाध्याय और राजेंद्र कड़छी सहित अहमदाबाद टीम से महेश उपाध्याय जी, कृष्णवदन दावे जी, गुलहसन हिंगोरजा जी, चांदनी कोडवानी जी, श्रेया गज्जर जी, गीता कहर जी और रसीलाबेन जी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया. सभी ने आगे मीटिंग बढ़ाते हुए संसथान के मुद्दों और नियमो के हिसाब कार्य करने की सपथ ग्रहण कर संसथान को कैसे विस्तृत करें उस पर चर्चा की गई।
मानवाधिकार सहायता संस्थान के गुजरात प्रदेश कानून सलाहकार कार्यालय की स्थापना अहमदाबाद नारोल गांव
News Publisher