कालकाजी में डंबल से वारकर ली भाई की जान

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली के कालकाजी में शुक्रवार को 32 वर्षीय एक युवक को डंबल से वारकर अपने भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान विजय कुमार साहू (35) के रूप में हुई है, जो रायबरेली का रहने वाला है। शुक्रवार को पुनीत भाटिया नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने वहां विजय को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और उसका भाई अजय कुमार साहू उसके निकट बैठा था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को वहां कुछ डम्बल पड़े हुए मिले। पुनीत भाटिया ने पुलिस को बताया कि अजय ने डम्बल से अपने भाई के सीने और सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।