आवेदन करने में आ रही तकनीकी दिक्कत, छात्र परेशान

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जून से ही शुरू हो गई, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह भी लोगों को आवेदन लिंक नहीं मिला और छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन को फोन करते रहे। कई अभ्यर्थी ऑनलाइन लिंक ढूंढ रहे थे, लेकिन आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक भी नहीं दिखाई दे रहा था। एक अभ्यर्थी ने बताया कि जैसे ही संस्थान ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की मैं लगातार आवेदन के लिए प्रयासरत हूं, लेकिन बुधवार की दोपहर तक मेरा आवेदन नहीं हुआ। आईपीयू के एक अधिकारी ने बताया कि जो संस्थान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देख रही है उसने कुछ तकनीकी दिक्कत होने की सूचना दी है। उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा।