क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन नर्स से गहने और रुपये ठगे

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सीमापुरी में कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक नर्स से गहने और रुपये ठग लिए। अस्पताल जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी नर्स से आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की। फिर अपनी कार में लिफ्ट देकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता 45 वर्षीय ब्यूला पी बारला परिवार में साथ सीमापुरी की दिलशाद कॉलोनी में रहती हैं। वह लेडी हार्डिंग अस्पताल में सीनियर नर्स हैं। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह अस्पताल जाने के लिए सीमापुरी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। तभी एक युवक आया और बातचीत करने लगा। इसी दौरान एक कार आकर रुकी। कार सवार युवकों ने शिवाजी स्टेडियम का रास्ता पूछा। पहले से मौजूद युवक ने कहा कि उसे भी शिवाजी स्टेडियम जाना है। वह रास्ता जानता है, यह कहते हुए वह कार में बैठ गया। उसने ब्यूला पी बारला को भी कार में बैठने को कहा तो वह भी कार में बैठ गईं।

रास्ते में कार सवार युवकों ने बताया कि वह क्राइम ब्रांच में अधिकारी हैं। यहां से चोरी कर जाने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कार में बैठे युवक और ब्यूला पी बारला से गहने व एटीएम कार्ड एक लिफाफे में रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने एटीएम का पिन भी पूछ लिया। इसके बाद अक्षरधाम के पास उन्हें एक लिफाफा दिया और वहीं उतारकर थोड़ी देर में आने की बात कही। उनके जाने के बाद ब्यूला पी बारला ने देखा तो लिफाफे में उनकी अंगूठी, चेन और एटीएम कार्ड की जगह प्लास्टिक के कार्ड व दो लोहे के नट थे। थोड़ी देर बाद उनके एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। बस स्टैंड पर उनसे बात करने वाला युवक भी मिला हुआ था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।