60 एकड़ में बनाए जा रहे दो फार्म हाउसों पर चला बुलडोजर

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, सानगर संवाददाता: सोहना क्षेत्र के गांव किरनकी में वाटिका वेस्टिन रिसार्ट के नजदीक 30-30 एकड़ की दो अलग-अलग कालोनियों में विकसित किए जा रहे 80 से अधिक फार्म हाउसों पर नगर योजनाकार विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने सोमवार को बुलडोजर चला दिया। दो दिन पहले ही डीटीपीई के पास अवैध फार्म हाउसों की शिकायत पहुंची थी।

नगर योजनकार विभाग के एटीपीई आशीष शर्मा ने बताया कि सोहना क्षेत्र के गांव किरनकी में दो अलग-अलग जगहों पर 30-30 एकड़ में अवैध फार्म हाउसों की कालोनियां विकसित की जा रही थीं। पहली कालोनी में आधा और एक एकड़ के 40 से अधिक फार्म हाउस काटे गए थे जिनके लिए सड़कें भी बना दी गई थीं और कालोनी की चारदीवारी का निर्माण शुरू कर दिया गया था। डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में टीम ने सड़कों को उखड़वा कर चारदीवारी को तोड़ दिया गया।

इसी कालोनी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दूसरी कालोनी भी 30 एकड़ में विकसित की जा रही थी। यहां भी 40 से अधिक फार्म हाउस काटे गए थे। 15 से अधिक फार्म हाउस की तो चारदीवारी भी बना दी गई थी। सड़कों का निर्माण के साथ सोलर स्ट्रीट लाइटे तक लगवा दी गई थीं। डीटीपीई टीम की तरफ से अधिकतर फार्म हाउसों की चारदीवारी को तोड़ दिया गया, सड़कों को उखड़वा दिया गया। लगभग 150 पुलिस बल, पांच जेसीबी की मदद से शाम तक तोड़-फोड़ कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई। इस दौरान डीटीपीई के अलावा एटीपीई, प्लानिग असिस्टेंट सतेंद्र कुमार, जेई अंकुर मौजूद रहे। नगर योजनाकार विभाग की 25 एकड़ में फार्म हाउस काटने की ईको फ्रेंडली नियमावली है जिसके हिसाब से विभाग से भू-उपयोग परिवर्तन एवं लाइसेंस लेकर वैध रूप से काम किया जा सकता है। और भी कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं जहां इस प्रकार का काम चल रहा है। अवैध फार्म हाउस की कालोनी विकसित करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।