दिल्ली-एनसीआर में स्थिति बेहतर होता देख लौटने लगे औद्योगिक कामगार

News Publisher  

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: कोविड-19 संक्रमण मामले में दिल्ली-एनसीआर की स्थिति बेहतर होता देख अपने गृह राज्य लौट चुके औद्योगिक कामगार अब काम पर लौटने लगे हैं। इससे उद्योग जगत में उत्साह देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले एक पखवाड़े में श्रम शक्ति की स्थिति ठीक हो जाएगी। पिछले सात दिन की बात की जाए तो बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से लगभग 15 प्रतिशत औद्योगिक कर्मचारी लौट आए हैं।

उद्यमियों का कहना है कि कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू होने से काफी राहत महसूस हो रही है। उनका कहना है कि औद्योगिक इकाइयों में काम जोर पकड़ता जा रहा है। खासकर आटोमोबाइल और वस्त्र उद्योग से संबंधित इकाइयों को अच्छे खासे आर्डर मिले हैं। ऐसे में कर्मचारियों की कम संख्या से वह परेशान थे। अब धीरे-धीरे ही सही पर उनकी इस चिता का निवारण होने लगा है। उद्यमी दिनेश अग्रवाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब लाकडाउन लगाया गया था उस समय काफी कर्मचारी अपने राज्यों को लौट गए थे। काम बढ़ने के साथ ही उन्हें बुलाया जा रहा है। वह आने भी लगे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी औद्योगिक इकाइयों के पास पर्याप्त श्रम शक्ति होगी। जिससे उनका काम सहजता से हो पाएगा।

वस्त्र निर्माता कंपनी के महाप्रबंधक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कम होने, माल्स-बाजारों के खुलने और मेट्रो सेवा शुरू होने से घर गए लोग यहां आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। बसई रोड औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी हरीश वत्स का कहना है कि कर्मचारियों के आने से स्थिति में सुधार होने लगा है। घरों को लौट गए कर्मचारियों में अब कोरोना का डर कम हो रहा है वह लौटने लगे हैं।

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने से अपने गृह राज्य लौट चुके औद्योगिक कामगार अब लौटने को प्रेरित हो रहे हैं। उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि कामगारों के मामले में स्थिति जल्द ही बेहतर हो जाएगी।