कोरोना काल में बिजली निगम ने दी उपभोक्ताओं की बड़ी राहत: एसडीएम

News Publisher  

बहादुरगढ़, हरियाणा, नगर संवाददाता: एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की देय तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिन बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के भुगतान की देय तिथि 3 मई, 2021 से 7 जून, 2021 के बीच में आती है। ऐसे बिजली उपभोक्ता अब बिना किसी विलंब शुल्क के 14 जून, 2021 तक अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना महामारी में किए गए लॉकडाउन व महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत निगम द्वारा बिजली बिलों के जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जून, 2021 से बढ़ाकर 14 जून कर दी गई है, जिन बिलों के जमा करवाने की अंतिम तिथि 3 मई से 7 जून के बीच पड़ती है। कार्यकारी अभियंता रामपाल ने बिजली पभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों के भुगतान के लिए बिजली कार्यालय में जाने से परहेज करें और ऑनलाइन माध्यम से ही बिलों का भुगतान करें। उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव तत्पर है। उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट पेमेंट.यूएचबीवीएनएल.ओआरजी.इन पर जाकर डैबिट/क्रेडिट कार्ड, नैट बैंकिंग या पेटीएम, गुगल पे, फोन पे आदि आनलाइन माध्यमों से अपने बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे कर सकते है।