एडीआर सेंटर में हुआ अधिवक्ताओं का इंट्रक्सन प्रोग्राम

News Publisher  

कुरुक्षेत्र, नगर संवाददाता: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैनल के अधिवक्ताओं के लिए एक इंट्रक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीजेएम दुष्यंत चैधरी ने सभी पैनल अधिवक्ताओं के साथ परस्पर बातचीत की है। उन्होंने सभी मौजूद अधिवक्तओं को कानूनी सहायता मामलों में पक्षकारों, आश्रितों, प्रतिवादियों का उचित रुप से प्रतिनिधित्व करने और उन्हें प्रो-बोनो आधार पर अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ-साथ लीगल केस में आरोपी की अच्छे तरह से कोर्ट में प्रस्तुत करना के लिए कहा है ताकि सभी को समय पर उचित न्याय मिल सके।