पंजाब, जगराओ, रमन जैन: हमारे प्रिय मित्र सचिन वर्मा को उस समय गहरा सदमा लगा जव उनकी पत्नी शिखा वर्मा उर्फ फैरी वर्मा(36) अपने पीछे छः बर्ष के बेटे को छोड़कर अचानक इस संसार को अलविदा कह गई।उनका अंतिम संस्कार शहर के शमशान घाट में हजारों नम आँखों के साथ किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के इलावा बोवी कपूर कौंसलर, विक्रम जस्सी कौंसलर, कैप्टन नरेश वर्मा, दविन्द्र जैन, गुरप्रीत राजू, मनी धीर, अश्विनी शर्मा, जोगिन्द्र चौहान, गुरकीरत सिंह, कांग्रेसी आगू डाक्टर गोरा लध्धड, रमन कडवाल, मंयक जैन, ज्वाय मल्होत्रा, विक्रम वर्मा आदि मैबरों ने पहुंच कर परिवार के साथ दुःख सांझा किया।
सचिन वर्मा को गहरा सदमा पत्नी का हुआ देहांत
News Publisher