गोयल परिवार को सदमा पंचतत्व में विलीन हुए संतप्रेमदास जी

News Publisher  

पंजाब, जगराओं, सुरिन्द्र गुप्ता: जगराओं निवासी श्री रामचन्द्र जी जैन एंव उनके भाई महावीर जी गोयल नोएडा निवासी, को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनको समाचार मिला कि आपके भाई श्री ओमप्रकाश जैन (गोयल)उर्फ संत प्रेमदास जी का राजस्थान में देहावसान हो गया मिली जानकारी के अनुसार वह काफी समय से राजस्थान में ही रह कर गायों की सेवा करते थे पता नहीं अभी तक उन्होंने अपने कार्यकाल में कितनी ही गऊ शालाओं का निर्माण करवाया था।हाल ही में कुछ रोज पहले उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण जिला नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उन्होंने शनिवार को बाद दुपहिर 2ः57पर आखिरी सांस ली कोविड के चलते उनका अंतिम संस्कार नागौर में ही करना पड़ा। इस दुःख की घड़ी में उनके भाई एंव भतीजों दिनेश जैन तथा पत्रकार रमन जैन के साथ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा जगराओ के अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी, प्रवीण मित्तल, अमृत मित्तल, जगमिन्द्र दास जैन, प्रवीण जैन, संजीव जैन, विपिन गर्ग, कैप्टन नरेश वर्मा, दविन्द्र जैन, अश्विनी शर्मा, जीवन मित्तल आदि मैबरों के इलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने परिवार को सांत्वना दी।

WhatsApp Image 2021-05-17 at 10.28.55 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *