पंजाब, जगराओ, रमन जैन: सरकार द्वारा जारी कोविड की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीयआर.के.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट की ओर से 143वां पैंशन एंव राशन वंड समारोह संस्था के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह ढिल्लों यु के एंव प्रधान प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा की योग अगुवाई में करवाया गया।इस अवसर पर डॉ. सतीश शर्मा पूर्व डायरेक्टर डी.ए.वी कालेज ने आज की पैंशन देते हुए कहा कि वर्मा जी द्वारा किया जा रहा यह समारोह बहुत ही सराहनीय है आज मैं बहुत ही अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ऐसे बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है जो कि मैं कभी सोच भी नहीं सकता था इसका श्रेय मैं कैप्टन नरेश वर्मा को देता हूँ ओर आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे ऐसे साधु की तरह जीवन जीने वाले बुजुर्गों का आशीर्वाद दिलवाया उन्होंने कहा कि आज कल के समय में बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत ही किस्मत वालों को मिलता है मैं वर्मा जी से यही कहूंगा कि इनके लिए आगे भी किसी भी तरह की कोई सहायता की आवश्यकता हो तो मै हमेशा आपकी संस्था के साथ मौजूद मिलूंगा। इस अवसर पर प्रधान आर.के.सी.सेकेंडरी प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा, समाज गौरव राजिन्दर जी जैन, गुरिन्द्र सिंह सिध्दू, प्रोफेसर कर्म सिंह संधू, चरणजीत भंडारी, मैडम कंचन गुप्ता, जतिन्द्र बांसल, दविन्द्र जैन, अश्विनी शर्मा, सतपाल देहडका, जोगिन्द्र चौहान, गुलशन कुमार, अपार सिंह एंव भरत खन्ना के इलावा स्कूल का स्टाफ हाजिर था।