नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के मानसरोवर पार्क में मंगलवार शाम रोडरेज के झगड़े में पिता-पुत्रों ने दो दोस्तों की पिटाई कर दी। घायल 28 वर्षीय विपिन और परवीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित विपिन परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं। वहीं उनके दोस्त परवीन जैन शाहदरा के बलबीर नगर में रहते हैं। मंगलवार शाम 6 बजे विपिन अपने दोस्त परवीन के साथ बाइक से लोनी जा रहे थे। दोनों मानसरोवर पार्क में नत्थू चैक पर पहुंचे तभी एक स्कूटी सवार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। विपिन ने उसे ठीक से स्कूटी चलाने को कहा तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने तुरंत घर फोन कर अपने पिता और भाई को बुला लिया। तीनों ने मिलकर विपिन और परवीन की जमकर पिटाई की। वारदात के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।