अवैध हथियारों सहित शातिर बदमाश चढा पुलिस के हत्थे, कई घटनाओं का हुआ खुलासा

News Publisher  

सोनीपत, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: जिले के सीआईए-1 स्टाफ पुलिस ने अवैध हथियारों सहित शातिर बदमाश मनोज पुत्र जिले सिंह निवासी गौरड़ हाल फाजिलपुर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। सीआईए-1 स्टाफ पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि शातिर बदमाश मनोज पुत्र जिले सिंह निवासी गौरड़ हाल फाजिलपुर तेजधार चाकू व हथियार सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने उक्त बदमाश का धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक बटनदार चाकू व दो जिन्दा कारतूस मिले।

गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारो व बटनदार चाकू को फाजिलपुर निवासी अपने साथी हरिश उर्फ काकू से लिये थे। गिरफतार आरोपी ने बताया कि बहालगढ रोड़ स्थित भगत सिंह होटल के नजदीक से कैन्टर चालक को चाकू मारकर घायल कर मोबाईल, दस्तावेज व 15 हजार रूपये की नकदी लूटने, ककरोई रोड़ स्थित राहगिर से मोबाईल, चार्जर व दो हजार रूपये की नकदी लूटने, गांव फाजिलपुर में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर करने, सैक्टर-12 सोनीपत में एक युवक को चाकू मारकर घायल करने, दिवान फार्म बहालगढ रोड़ के नजदीक से एक कैन्टर चालक से लगभग 11 हजार रूपये लूटने, सैक्टर-13 सोनीपत में एक ट्रक चालक से लगभग 8 हजार रूपये की नकदी लूटने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *