गाजियाबाद, नगर संवाददाता: चिरंजीव विहार सेक्टर छह में रहने वाले मनीष त्यागी ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी राखी त्यागी घरेलू काम से शास्त्री नगर ई-ब्लॉक के मार्केट में जा रही थीं। बाजार में घुसने से ठीक पहले पीछे से आए एक बाइक सवार ने अचानक से झपट्टा मारा और उनके कंधे से बैग लूट कर तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गया। मनीष त्यागी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि उनकी पत्नी की पर्स में पांच हजार की नगदी के अलावा एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। क्षेत्राधिकारी कविनगर अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
राह चलती महिला के हाथ से पर्स लूटा
News Publisher