ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर महिला की मौत, हंगामा

News Publisher  

मेरठ, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। लोगों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई की और जमकर हंगामा किया।पुलिस ने हंगामा शांत करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेलवे रोड रौनकपुरा निवासी बशीर की पत्नी सितारा सोमवार को अपने देवर मोनू के साथ लिसाड़ी रोड स्थित खुशहाल नगर में आई थी। इसी दौरान टंकी के निकट मोनू की बाइक के पीछे बंधा बैग सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अटक गया। जिसके चलते झटका लगने से सितारा बाइक से नीचे गिर गई और ट्रैक्टर का बड़ा पहिया सितारा के सिर के ऊपर से उतर गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की और हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने भीड़ के कब्जे से चालक को छुड़ाया। हुए थाने पहुंचाया। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *